33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सफल छात्राओं को बीइओ ने किया सम्मानित

प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में

Audio Book

ऑडियो सुनें

मदनपुर.

सोमवार को प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाध्यापक जागनारायण पाठक, उमेश प्रसाद सिंह ने दीप जलाकर किया. अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से-अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा 2025 के बोर्ड व विद्यालय की कक्षा 9वीं से 12वीं के उत्तीर्ण छात्राओं को अतिथियों ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में उत्साह बढ़ता है. साथ ही शिक्षक व छात्रों के बीच बेहतर संबंध स्थापित होता है. छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि शिक्षक व परिवार का नाम रौशन किया है. यह साबित कर दिया कि किसी भी क्षेत्र में लड़कियां, लड़कों से कम नहीं है. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया है कि कभी भी बच्चों को दबाव में ना रहने दें. बच्चियां स्वतंत्र विचार के साथ शिक्षा ग्रहण करें और जो लक्ष्य निर्धारित करें. रौशनी कुमारी, सोनाली कुमारी, मुस्कान कुमारी, मैट्रिक से काजल कुमारी, आलिया परवीन, रानी कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनाली कुमारी, अन्य वर्ग से सुप्रिया कुमारी, शायना परवीन, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि सम्मानित हुई. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विभुशंकर चौबे ने किया. इस दौरान चेंई स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन कुमार सिंह, शिक्षक अजित कुमार केशरी, ईश्वरी कुमार, हरिनंदन विश्वकर्मा, सुधा कुमारी, वीणा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनुप कुमार मकरंद, राहुल कुमार, कंचन कुमारी, सोनी कुमारी, सुनील कुमार, प्रीतम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel