क्लब रोड में 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत

पत्नी ने ससुराल वालों व जमीन ब्रोकर पर हत्या का आरोप लगाया
पत्नी ने ससुराल वालों व जमीन ब्रोकर पर हत्या का आरोप लगाया औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के क्लब रोड में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पत्नी ने अपने ससुराल वालों और एक जमीन ब्रोकर पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान उक्त मुहल्ला निवासी मुरली मनोहर प्रसाद के पुत्र मृगांक मनोहर के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार रात की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि उसका पैतृक गांव दाउदनगर थाना क्षेत्र के पिलछी गांव में है. पूरा परिवार शहर के क्लब रोड में मकान बनाकर रहता है. पिछले तीन महीने से तबीयत खराब होने के कारण वह दाउदनगर थाना क्षेत्र के भेड़िया बिगहा गांव स्थित अपने मायके में रह रही थी. हालांकि, पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद को लेकर अक्सर बहस होती रहती थी. इस घटना के बाद परिजनों द्वारा मृगांक मनोहर को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया. ममता देवी का कहना है कि उसके पति को किसी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, ऐसे में अचानक मौत होना संदेह के घेरे में है. उसने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. मामले को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी. नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि क्लब रोड में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




