औरंगाबाद न्यूज : डीएम के निरीक्षण में सीएचसी से गायब मिले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
डीएम ने किया ओबरा प्रखंड कार्यालय, सीएचसी और विद्यालय का निरीक्षण, दिये निर्देश फोटो- 21- निरीक्षण के दौरान पूछताछ करते डीएमफोटो- 21ए- निरीक्षण के क्रम में छात्राओं से बातचीत करते डीएमप्रतिनिधि,
औरंगाबाद/ओबरा़
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री बुधवार को ओबरा पहुंचे और प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं राजकीय मध्य विद्यालय खैराबिंद का निरीक्षण किया. इसी क्रम में ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम कुमार गायब मिले. वहीं, अस्पताल में अव्यवस्था का आलम भी दिखा. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की. उन्होंने ओबरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शो-कॉज किया और साथ वेतन बंद कर दिया. दरअसल, बुधवार को रूटीन चेकअप के लिए गर्भवती महिलाएं ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची थीं. लेकिन, वहां उनके लिए बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी और गर्भवती महिलाएं काफी देर से खड़ी मिलीं. वैसे नियम के अनुसार गर्भवती महिलाओं को बैठने की व्यवस्था के साथ पेयजल के साथ-साथ नाश्ता देने का भी प्रावधान है. जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को सख्त लहजे में व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान गायब मिले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शो-कॉज किया गया है. साथ ही वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया है. ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने आउटडोर, ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा भंडारण कक्ष, प्रयोगशाला, हिट वेव वार्ड व पंजीकरण व्यवस्था की बारीकी से जांच की. उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई को लेकर सुधारात्मक दिशा-निर्देश भी दिये. दवाओं की उपलब्धता की जांच की और प्रतीक्षालय में मरीजों के लिए अतिरिक्त कुर्सियां एवं पंखे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को अस्पताल परिसर के प्रतीक्षालय में वाहन पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भी निर्देश दिया.कर्मियों को समय से कार्यालय आने का निर्देश
जिलाधिकारी ने निरीक्षण की शुरुआत प्रखंड सह अंचल कार्यालय ओबरा से की. यहां जिलाधिकारी ने कर्मियों को ससमय कार्यालय आने और कार्य अवधि तक उपस्थित रहने की सख्त हिदायत दी. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभिन्न योजनाओं के निष्पादन में तेजी लायी जाये. उनके क्रियान्वयन में निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. बीडीओ, सीओ एवं बीपीआरओ समेत अन्य अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति से डीएम को अवगत कराया. उन्होंने कार्यालय अभिलेखों जैसे कैश बुक, रोकड़ पंजी आदि को अद्यतन रखने और जनता की समस्याओं का गंभीरतापूर्वक समाधान करने का निर्देश दिया. वहीं, निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें. क्रियान्वयन में गुणवत्ता का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराएं. योजनाओं का चयन अच्छे तरीके से करें, ताकि जनता को सीधे-सीधे लाभ हो सके. उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएं.राजस्व मामलों का शीघ्र निष्पादन जरूरी
सीओ को निर्देशित किया गया कि ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, इ-मापी तथा ‘अभियान बसेरा 2’ से जुड़े लंबित मामलों का निबटारा अविलंब किया जाये. साथ ही सीओ को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि वे स्वयं अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करें.शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर
खैराविंद राजकीय मध्य विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की संख्या, मध्याह्न भोजन, शौचालय, पेयजल, शैक्षणिक उपकरण एवं स्वच्छता व्यवस्था की गहन समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्रों से अंग्रेजी उच्चारण, संस्कृत पाठ, गणितीय प्रश्न व पहाड़ा पूछे. बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिये और अंग्रेजी अल्फाबेट भी सुनाएं. डीएम ने विद्यालय में बंद पंखे को तत्काल चालू कराने का निर्देश देते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है