13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतनु ने राजस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में पाया चौथा स्थान

स्टेट रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त कर शांतनु ने जिले का नाम किया रोशन

स्टेट रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में शांतनु ने जिले का नाम किया रोशन अंबा. कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के ढिबर पिपरा गांव निवासी बबन कुमार सिंह के पुत्र ने राज्यस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णिया में किया गया था. राज्य स्तर पर चयनित होने के बाद शांतनु अब नेशनल साइकलिंग चैंपियनशिप में भाग लेगा. शांतनु के पिता ने बताया कि औरंगाबाद जिले में साइकिलिंग के लिए कोई कोच या कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण शांतनु पहले से साइकिलिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं किया था, परंतु वह साइकलिंग चैंपियनशिप में भाग लेना चाहता था. किसी तरह गूगल से नंबर निकाल कर इस गेम के स्टेट हेड से बात की और फॉर्म भर कड़ी मशक्कत के बाद पटना से प्रतियोगिता में भाग लिया. कंपटीशन में बिहार के कई जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए थे. अधिकतर प्रतिभागी गुवाहाटी से ट्रेनिंग लेकर आए थे. ऐसे भी उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि अब उनका बेटा स्टेट में चौथा स्थान लाएगा. इसके लिए उसने महज दो महीने पहले ही डेढ़ लाख रुपये की साइकिल खरीद कर सेल्फ प्रैक्टिस औरंगाबाद में ही किया था. शांतनु की इस सफलता से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने कहा कि शांतनु ने गांव ही नहीं बल्कि प्रखंड और जिले का भी नाम रोशन किया है. उन्हें पूरा भरोसा है कि अब बिहार का नाम भी रोशन करेगा. इसकी जानकारी मिलते ही उनके घर समेत आसपास के लोग खुशी से झूम उठे. बताया कि बिहार से चयनित पांच प्रतिभागियों को नेशनल लेवल के कंप्टीशन में भेजा जाना है. ऐसे में अब उनका बेटा भी नेशनल लेवल के चैंपियनशिप में भाग लेगा, जो बड़े गर्व की बात है. बताया कि शांतनु ने केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है और उसमें भी बेहतर प्रदर्शन किया है. शांतनु ने बताया कि साइकिलिंग गेम के लिए औरंगाबाद में कोई संस्था नहीं है. जुनून व रैंकिंग देखकर पटना के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि औरंगाबाद जिले में भी इस गेम के लिए व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel