13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवेदनों का समय पर करें निबटारा, ताकि न लगाना पड़े चक्कर

मदनपुर प्रखंड के आंजन गांव में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व विभाग आपके द्वार अभियान

मदनपुर के आंजन गांव में आयोजित हुआ राजस्व विभाग आपके द्वार अभियान औरंगाबाद शहर. मदनपुर प्रखंड के आंजन गांव में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व विभाग आपके द्वार अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मंगलवार को आयोजित इस शिविर का निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने शिविर स्थल पर उपस्थित कर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए विभिन्न काउंटरों का अवलोकन किया तथा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का निष्पादन त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि आम लोगों को अंचल कार्यालय अथवा जिला मुख्यालय का अनावश्यक परिभ्रमण न करना पड़े. उन्होंने अंचलाधिकारी मदनपुर को प्रत्येक शिविर स्थल पर ग्रामीणों को फॉर्म भरने के लिए दो अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद के दौरान जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी भूमि संबंधित समस्याएं जैसे ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, छूटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन अंकन, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण आदि के आवेदन शिविर स्थल पर ही प्रस्तुत करें, ताकि उनके प्रकरणों का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित हो सके. उल्लेखनीय है कि राजस्व विभाग आपके द्वार अभियान का शुभारंभ 16 अगस्त से किया गया है, जो 20 सितंबर तक जिले के सभी अंचलों के ग्राम स्तर पर संचालित होगा. इस अभियान के अंतर्गत नामित राजस्व दल घर-घर जाकर भूमि संबंधित समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही प्रत्येक गांव में निर्धारित तिथियों को विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहकर आवेदनों का प्राथमिक स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा देव प्रखंड में प्रगति पथ अंतर्गत रिंग रोड निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel