प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को निरंतर गति दी जा रही है. इसी क्रम में आयोजित शतचंडी महोत्सव में मतदाता जागरूकता से जुड़े एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिला की स्वीप यूथ आइकॉन सृष्टि लक्ष्मी ने मतदाता जागरूकता पर आधारित एक प्रेरक गीत प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने लोगों से 11 नवंबर को मतदान करने का आग्रह किया. उनकी इस गीत ने दर्शकों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलायी गयी, जिससे सभी में लोकतांत्रिक चेतना और जिम्मेदारी का भाव जागृत हुआ. महोत्सव में अन्य कलाकारों ने भी छठ और देवी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं और दर्शकों का मन मोह लिया. पूरा कार्यक्रम मतदाता जागरूकता एवं सांस्कृतिक उत्सव का एक सुंदर संगम रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

