28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व सांसद ने कुटुंबा व नरहर गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिल दी सांत्वना

असहाय बच्चो को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए प्रयास रहेगा जारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुटुंबा. जब किसी भी व्यक्ति पर विपत्ति आती है, तो स्वाभाविक उसका मन विचलित हो जाता है. इसके बावजूद भी दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करना हीं बुद्धिमानी है. ये बातें पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कही. वे रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कुटुंबा व नरहर गांव में पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिल रहे थे. पूर्व सासंद श्री सिंह सबसे पहले कुटुंबा गये. उक्त गांव निवासी लखन वारी की पिछले सप्ताह मौत हो गयी थी. उन्होंने उनके स्वजनों से मिलकर यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. बताया कि मृतक अत्यंत हीं गरीब व्यक्ति था. इस दौरान उन्होंने मृतक के बेटे व उनकी पत्नी को सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इसके बाद पूर्व सांसद श्री सिंह ने कुटुंबा के काजी मुहल्ला निवासी डॉक्टर रागिब के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिले. उन्होंने परिवारिक योजना का लाभ दिलवाने का भरोसा दिया.

नरहर अंबा गांव के बेसहारा बच्चो से मिले पूर्व सांसद

इस दौरान पूर्व सांसद श्री सिंह तेलहारा पंचायत के नरहर अंबा गांव पहुंचे. उक्त गांव निवासी गुप्तेश्वर पाठक के पुत्र अर्जुन पाठक व उनकी पत्नी सुनिता देवी की गत एक अप्रैल मंगलवार को बिजली करेंट से दर्दनाक मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद उनके दोनों छोटे बच्चे नैतिक व प्रतीक अनाथ बेसहारा हो गये है. वर्तमान में अबोध बच्चो को भरण-पोषण करने वाला भी कोई नहीं दिख रहा है. पूर्व सांसद ने बच्चों को पूरा विश्वास दिलाया. कहा कि संकट की घड़ी में साथ है. हर मोड़ पर मदद करेंगे. जहां भी बच्चे जिसके साथ रहकर रहना पढ़ना चाहते हैं, उन्हे आर्थिक सुविधा प्रदान की जायेगी. इस दोनो अनाथ बच्चे और उसके वृद्ध दादा फफक कर रो पड़े. पूर्व सांसद ने उन्हे समझा बुझाकर शांत कराया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष प्रवीण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि आकाश सिंह, राम विलास सिंह, जीतू तिवारी, सोनू मालाकार, अरविंद पासवान, छोटे सिंह, विनोद सिंह, सुनील साव, विवेक गुप्ता, हरेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, शकील खान, फैजी खान, रसूल खान, बबन पाठक व सुधीर पाठक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel