9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैदियों ने सीखे अग्नि से बचाव के गुर

कैदियों ने सीखे अग्नि से बचाव के गुर

प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद मंडलकारा में अग्नि सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल का आयोजन अग्निशमन विभाग ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक डॉ दीपक कुमार व सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद ने की. कारा में संसीमित बंदियों व कर्मियों को आग लगने से बचाने एवं अग्नि सुरक्षा उपकरणों के विषय में जानकारी दी गयी. जेल अधीक्षक ने बताया कि अगलगी एक भीषण आपदा है, जिससे बचाव के उपाय सबों को जानना चाहिए. मौके पर उपस्थित प्रधान अग्निक कुंदन कुमार, अग्निक छैला कुमार व अग्निक चालक सोनू कुमार ने घरेलू आग, बिजली से लगने वाली आग एवं गैस सिलेंडरों में लगने वाली आग के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा अग्नि से बचाव के उपाय के विषय में बताया गया. इस संबंध में सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक घर व कार्यालय में अग्नि सुरक्षा उपकरणों के लिए सीओ टू सिलेंडर अथवा एबीसी पाउडर सिलेंडर, फोम सिलेंडर आदि का होना आवश्यक है. आवश्यकता है कि प्रत्येक नागरिक को आग से बचने के उपाय के विषय में जागरूक किया जाये तथा उन्हें इसका प्रशिक्षण भी दिया जाये कि आपदा की स्थिति में किस प्रकार से अग्नि से सुरक्षा की जा सके. मौके पर उपस्थित प्रभारी उपाधीक्षक भूषण कुमार ने जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मियों का आभार जताया. इस कार्यक्रम के दौरान सहायक अधीक्षक संजीव कुमार, रामानुज ठाकुर, सहायक दफा जमादार उदय शंकर आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel