औरंगाबाद ग्रामीण. फेसर थाने की पुलिस ने दिल मोहम्मदगंज गांव से दुकान में छिपाकर रखे गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान दिल मोहम्मदगंज गांव निवासी कैलाश मेहता के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है. वह अपने गांव में ही किराना दुकान चलाता था और चोरी छिपे गांजा की बिक्री करता था. फेसर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार आरोपित मिथिलेश की दुकान से 913 ग्राम गांजा बरामद किया है. फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ही दिल मोहम्मदगंज गांव में मिथिलेश कुमार अपनी दुकान में बिक्री के उद्देश्य से शराब छिपाकर रखा है. सूचना के सटीक सत्यापन पर पुलिस की टीम दिल मोहम्मदगंज गांव पहुंची और दुकान की घेराबंदी करते हुए छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान दुकान में छिपाकर रखे 913 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. गांजा बरामदगी के बाद मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपित मिथिलेश ने अपना अपराध स्वीकार किया है. वैसे उसने बताया कि वह शराब की बिक्री नहीं करता है. अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में वह शराब की जगह गांजा की बिक्री करता है. मामले में गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फेसर थाना की पुलिस शांति विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर है. क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसका हमेशा ध्यान भी रखा जा रहा है. 24 घंटे पुलिस की टीम गश्ती पर रहती है. रात में विभिन्न जगहों पर पुलिस की टीम को तैनात किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

