राजकीय मध्य विद्यालय हैदरचक में रंगोली प्रतियोगिता और छठ पूजा झांकी का आयोजन
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
देव प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय हैदरचक में दीपावली और महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशीष सिंह की देखरेख में और शिक्षक राकेश कुमार और मो अताउल्लाह के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ. रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही छठ पूजा से जुड़ी झांकी का प्रदर्शन किया गया. विद्यालय की छात्राओं और छात्रों ने पारंपरिक रंगों से विविध रंगोली बनाकर अपनी रचनात्मकता और सांस्कृतिक समझ का भी परिचय दिया. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. शिक्षक संजीत कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में सांस्कृतिक चेतना जागृत होती है. दीपक अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का प्रतीक है. यह ज्ञान, आशा और शुभता का प्रतीक होता है.मौके पर शिक्षक हुलास प्रसाद,संदीप कुमार मिश्रा, विकास कुमार दुबे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

