अंबा. सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न नेताओं का लाभ हर हाल में को तक पहुंचना चाहिए. योजना में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ये बातें कुटुंबा के नवनिर्वाचित विधायक ललन राम ने कही. वे सोमवार को प्रखंड कार्यालय कुटुंबा के सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. नये कार्यकाल में विधायक की यह पहली समीक्षा बैठक थी. इस दौरान विभिन्न विभागों के योजनाओं की जानकारी ली और उसके त्वरित क्रियान्वयन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. कहा कि सरकार की योजनाएं मूर्त रूप में धरातल पर उतारती चाहिए. इस बैठक में बीडीओ प्रियांशु बसु समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी थे. बैठक में कई अधिकारियों अनुपस्थित रहने पर आपत्ति जताई. कहा कि कि यदि लगातार बैठकों से अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. विभिन्न विभागों से उन्होंने योजनाओं से जुड़े दस्तावेज की मांग की और कहा इसकी समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के लिए लोगों को बेवजह प्रखंड और अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के लिए बाध्य नहीं होना चाहिये. समय-समय पर योजनाओं की मॉनिटरिंग की जाएगी, और सरकार को उसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार जनकल्याण से जुड़ी बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं. सरकार का उद्देश्य लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना है. विधायक ने कहा कि योजनाओं में भ्रष्टाचार कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यदि ऐसे मामले आते हैं तो कार्रवाई होगी. लोगों से भी आह्वान ने किया कि किसी तरह की दिक्कत होने पर उनसे संपर्क करें. विधायक की समीक्षा बैठक विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

