23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026: ऑक्शन से पहले 19वें सीजन की तारीख का एलान! इस दिन से शुरू होगा देश का त्योहार

IPL 2026: आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई तक होने की संभावना है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टूर्नामेंट शुरू होगा. 16 दिसंबर को अबू धाबी में नीलामी होगी जिसमें 369 खिलाड़ी शामिल हैं. केकेआर के पास सबसे ज्यादा पर्स बचा है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) एक बार फिर अपने तय समय पर खेला जाएगा. मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होकर यह टूर्नामेंट मई के अंत तक चलेगा. BCCI ने अभी पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि 19वां सीजन 26 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा. यह टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 के करीब तीन हफ्ते बाद शुरू होगा. वहीं IPL की तैयारियां तेज हो चुकी हैं और 16 दिसंबर को अबू धाबी में नीलामी होनी है.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद शुरू होगा IPL

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में होगा. इसके खत्म होने के करीब तीन हफ्ते बाद IPL की शुरुआत होने की उम्मीद है. BCCI हर साल की तरह इस बार भी आईपीएल को मार्च से मई के बीच आयोजित करना चाहता है ताकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू सीजन में संतुलन बना रहे. इसी वजह से आईपीएल 2026 के लिए 26 मार्च से 31 मई की तारीखें तय मानी जा रही हैं. फैंस को एक बार फिर गर्मियों में क्रिकेट का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा.

IPL और PSL की फिर होगी टक्कर

IPL 2026 के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी खेली जाएगी. पीएसएल का शेड्यूल 26 मार्च से 3 मई तक तय है. यानी लगातार दूसरे साल दोनों लीग एक साथ चलेंगी. इससे खासकर विदेशी खिलाडियों के सामने चयन की चुनौती होगी. हालांकि आईपीएल की लोकप्रियता और आर्थिक मजबूती के चलते ज्यादातर विदेशी खिलाडी आईपीएल को प्राथमिकता देते नजर आते हैं. इसके बावजूद कुछ खिलाडियों की उपलब्धता पर असर पड़ सकता है.

नीलामी को लेकर फ्रेंचाइजी की तैयारियां तेज

आईपीएल 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी. इसके लिए कुल 369 खिलाडियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. नीलामी में 77 स्लॉट खाली हैं जिनमें 31 विदेशी खिलाडियों के लिए रखे गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा 13 खाली स्लॉट हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10 जगह खाली हैं. रिटेंशन और ट्रेड के बाद केकेआर के पास सबसे ज्यादा 64.30 करोड रुपये का पर्स बचा है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.40 करोड रुपये हैं. ऐसे में नीलामी में इन टीमों की भूमिका अहम रहने वाली है.

आईपीएल 2025 का विवाद और दुखद अंत

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन भी मार्च से मई के बीच खेला गया था. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण 9 मई को टूर्नामेंट को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. बाद में 15 मई से मुकाबले दोबारा शुरू हुए और फाइनल 3 जून को खेला गया. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार खिताब जीता. हालांकि जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई. जांच के बाद स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस घटना ने आईपीएल 2025 की खुशी को गहरे दुख में बदल दिया.

ये भी पढ़ें-

IPL Auction 2026: क्या किसी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ से ज्यादा रुपए नहीं मिलेंगे! जानें BCCI का नियम

IPL 2026 Auction: ऑक्शन में 10 टीम, 359 खिलाड़ी, 77 जगह बाकी, जानें बेस प्राइस से लेकर पर्स तक सबकुछ

इस ऑक्शन में दिख सकता है अनकैप्ड प्लेयर्स का जलाव, कई खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel