औरंगाबाद/कुटुंबा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा में नाम दाखिला कराने के लिए मंगलवार को पुनः दूसरी बार तिथि जारी की है. अब स्टूडेंट 12 सितंबर तक इटंरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के 11 वीं कक्षा में अपना एडमिशन करा सकते है. बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक पास वैसे छात्र-छात्राएं जो तक कतिपय कारण से अब तक इंटर में एडमिशन लेने से वंचित रह गये है. उनके लिए बीएसइबी पटना ने स्पेशल मौका दिया है. इस दौरान खासकर वैसे विद्यार्थी एडमिशन के लिए ऑनलाइन करने के बावजूद भी ओएफएसएस के तहत्त प्रथम, द्वितीय या तृतीय मेधा सूची में चयन नहीं हुआ है या फिर मेरिट लिस्ट में नाम आने के बावजूद भी जो बच्चे बोर्ड द्वारा आवंटित शिक्षण संस्थानों में अपना नाम दाखिला नहीं कराने से वंचित रह गये है. यहां तक कि जिन बच्चों ने इस बार यानी 2025 में तथा पिछले साल 2024 में 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन या नामांकन नहीं करा सके हैं. वे शुक्रवार यानी तीन दिनों के अंदर किसी भी नजदीकी कैफे से संपर्क कर ओएफएसएस पोर्टल के तहत्त अपना इंटिमेशन लेटर प्राप्त कर सकते है. संस्थान में सीट की रिक्तियां के अनुसार एडमिशन कंफर्म कर लेने से बच्चों को एडमिशन की संभावना बढ़ जायेगी. इसके पहले बोर्ड ने चार अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक स्पॉट एडमिशन के लिए समय निर्धारित किया था.उस समय बहुतेरे छात्र-छात्राएं एडमिशन कराने में चूक गए है.बोर्ड ने यह भी कहा कि पिछ्ली बार एडमिशन लेने के पश्चात जिन बच्चों ने स्लाइडअप का विकल्प दिया था. पहले के नामांकित संस्थान से उनका नामांकन स्वतः रद्द कर दिया गया था. उन्हें 11वीं कक्षा में स्पॉट एडमिशन लेने के लिए पुनः पोर्टल पर दूसरी बार आवेदन करके इंटिमेशन निकालना होगा.बीएसईबी ने संस्था के प्रधान को हरहाल में 13 सितंबर तक एडमिशन ऑनलाइन अपडेट कर देना का निर्देश दिया है. इसके बाद बोर्ड ओएफएसएस वेबसाइट बंद कर देगा. फिर इस सत्र 2027 के फाइनल परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिशन लेने की गुंजाइश नहीं रह जायेगी. इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में संकाय व विषय के रिक्तियां के अनुरूप ही बच्चों को नाम दाखिला कराने में प्राथमिकता दी जानी है. जिस पल्स टू-हाई स्कूल या इंटर कॉलेज में आवंटित सीट के विरुद्ध में एडमिशन कर लिया गया है. वहां बच्चों को मौका नहीं मिलने वाला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

