इंटर में नाम लिखाने के लिए इंटिमेशन लेटर, सीएलसी, मार्क्ससीट, आधार व बैंक अकाउंट जरूरी
प्रतिनिधि, औरंगाबाद/कुटुंबा़
बिहार बोर्ड ने पिछले बुधवार को 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए ओएफएसएस पोर्टल के तहत फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इस बार 28 जून तक मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थी चयनित शिक्षण संस्थान में अपना नाम दाखिला करा सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गर्मी की छुट्टी को देखते हुए बोर्ड ने बच्चों को विशेष मौका दिया है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जो विद्यार्थी इंटर सत्र 2025-27 में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये होंगे, उनके मोबाइल पर चयनित इंटर संस्थानों का मैसेज आ गया होगा. वे अपने मोबाइल में मैसेज देखकर निर्धारित डेट के अंदर ससमय एडमिशन लेने का प्रयास करेंगे. अगर, वे समय-सीमा के अंदर इंटर में नाम नहीं लिखाते हैं, तो ओएफएसएस सिस्टम से उनका नाम स्वतः हट जायेगा. आगे के दिनों में उन्हें काफी दिक्कत होगी. वैसे लापरवाह बच्चों को स्पॉट एडमिशन के दौरान मनपसंद के स्कूल या कॉलेज नहीं नसीब होगा. विदित हो कि जिले में राजकीय कृत व पल्स टू-हाइ स्कूल मिलाकर 238 तथा 20 वित्त रहित इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थान हैं. जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकाय में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग मेधा सूची जारी की है. इन डाॅक्यूमेंट की होगी जरूरतइंटर में बच्चों को एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले कैफे में जाकर उन्हें अपना इंटिमेशन लेटर निकालना होगा. इसके बाद वे ऑप्शन में चयनित शिक्षण संस्थानों में जायेंगे. उन्हें साथ में इंटिमेशन लेटर, ऑरिजनल विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र, मार्क्सशीट की छाया प्रति, आधार नंबर, इमेल आइडी, बैंक अकाउंट की छाया प्रति के साथ-साथ पासपोर्ट साइज के रंगीन दो फोटो आदि डाॅक्यूमेंट के साथ नामांकन कराने जाना होगा.
दूसरे बोर्ड से मैट्रिक समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण बच्चों को एडमिशन कराने के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है. बोर्ड ने सभी पल्स टू हाइस्कूल व कॉलेज के प्रधान को बच्चों को सहूलियत के लिए ससमय एडमिशन लेने का निर्देश दिया है. इधर, महिला कॉलेज अंबा के प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इंटर में एडमिशन लेने के लिए आर्ट्स व साइंस संकाय के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है. वहीं, संस्थान के वरीय प्राध्यापक को नामांकन प्रभारी बनाया गया है. गर्मी के मौसम में एडमिशन के दौरान छात्राओं को किसी तरह से परेशानी न हो इसका ख्याल रखा गया है. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से सभी तरह के आवश्यक संसाधन जुटाये गये हैं.क्या बताते हैं डीपीओ डीपीओ ने बताया कि प्रथम मेधा सूची में चयनित बच्चों को निर्धारित तिथि के अंदर 11वीं कक्षा में एडमिशन करा लेना जरूरी है. इसके पश्चात बोर्ड क्रमशः दूसरी और तीसरी सूची जारी करेगा. एडमिशन से वंचित रह गये बच्चों को इंटरस्तरीय संस्थान में सीट रिक्त रहने पर स्पॉट एडमिशन का सहारा लेना पड़ता है. इस दौरान उन्हें काफी परेशानी होती है. गर्मी की छुट्टी होने के बावजूद भी एडमिशन को लेकर इंटरस्तरीय संस्थान को खुला रखे गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है