18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने छेड़ी ””नशा मुक्त समाज”” की मुहिम, गांव-गांव जाकर कर रहे जन-संवाद

AURANGABAD NEWS.पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने और युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने विशेष पहल शुरू की है. खाकी के सख्त चेहरे के इतर, वे इन दिनों एक अभिभावक और मित्र की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

नशे के खिलाफ युवाओं को किया जागरूक, अपराध नियंत्रण के लिए जनता से मांगा सहयोग

ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की बढ़ी सक्रियताफोटो नंबर-3- ईंट भट्ठा पर मजदूर को नसीहत देते थानाध्यक्षप्रतिनिधि, गोह.

पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने और युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने विशेष पहल शुरू की है. खाकी के सख्त चेहरे के इतर, वे इन दिनों एक अभिभावक और मित्र की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वे लगातार विभिन्न गांवों और मुहल्लों में जाकर सीधे जनता से संवाद कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने चौपालों में विशेषकर युवाओं और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य को बर्बाद करता है, बल्कि यह अपराध की पहली सीढ़ी भी है.उन्होंने जोर देकर कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए सबसे पहले इसे ””नशा मुक्त”” बनाना होगा. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें सही राह दिखायें.

जन-संवाद से सुलझ रही हैं समस्याएं

इस अभियान के दौरान थानाध्यक्ष खुद जनता के बीच जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. उनका मानना है कि जब पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल होगा, तभी अपराधियों की सूचनाएं समय पर मिल सकेंगी. जन-संवाद के दौरान वे लोगों को साइबर क्राइम और कानूनी अधिकारों के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं.

नशीले पदार्थ के कारोबारियों को दी सीधी चेतावनी

थानाध्यक्ष ने कहा है कि नशे का काला कारोबार करने वाले लोग अपनी गतिविधियां बंद कर दें, वरना उन्हें सलाखों के पीछे जाने से कोई नहीं बचा पायेगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से गुप्त रूप से सूचनाएं साझा करने का आग्रह किया है और भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जायेगा.

शेखपुरा व अजान गांव में जन संवाद

अपराध नियंत्रण और नशा मुक्ति को लेकर गोह थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह की पहल का अब जमीन पर असर दिखाने लगा है. इसी क्रम में उन्होंने शेखपुरा और अजान गांव का दौरा कर ग्रामीणों व मजदूरों के साथ सीधा संवाद किया.

ईंट- भट्ठों पर पहुंचकर मजदूरों को दी नसीहत

थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत मजदूरों से बातचीत की. उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी देते हुए मजदूरों से अपील की कि वे अपनी मेहनत की कमाई नशे में बर्बाद न करें. प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि नशा केवल स्वास्थ्य को ही नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि आर्थिक तंगी, पारिवारिक विवाद और अपराध की जड़ भी बनता है.

गांवों में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

शेखपुरा और अजान गांव में आयोजित चौपाल के दौरान थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की मित्र है, किसी भी संदिग्ध गतिविधियां असामाजिक तत्व की सूचना तुरंत थाने को दें. युवाओं से विशेष रूप से नशे से दूर रहने और सकारात्मक कार्यों में आगे आने का आह्वान किया गया. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक आमजन और मजदूर वर्ग जागरूक नहीं होगा, तब तक अपराध मुक्त और नशा मुक्त समाज का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता. उन्होंने लोगों से कानून का पालन करने, आपसी भाईचारा बनाये रखने और पुलिस को सहयोग देने की अपील की. उन्होंन कहा कि समाज को बेहतर बनाना केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास है. अगर हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी, तो समाज अपने आप सुरक्षित और खुशहाल हो जायेगा.मजदूर भाई हमारे समाज की नींव हैं. उन्हें नशे के चंगुल से बचाना और सुरक्षित वातावरण देना हमारी प्राथमिकता है. शेखपुरा और अजान गांव के लोगों का सहयोग सराहनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel