20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेबीएसएम कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

AURANGABAD NEWS.जिला मुख्यालय से सटे बिजौली स्थित जंगबहादूर सिंह मेमोरियल कॉलेज में शनिवार को स्नातक सेमेस्टर वन (सत्र 2025–29) की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी.

जंगबहादूर सिंह मेमोरियल कॉलेज में पांच कॉलेजों का था सेंटर

औरंगाबाद शहर.

जिला मुख्यालय से सटे बिजौली स्थित जंगबहादूर सिंह मेमोरियल कॉलेज में शनिवार को स्नातक सेमेस्टर वन (सत्र 2025–29) की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी. मगध विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित यह परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में करायी गयी. इस कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय के पांच महाविद्यालयों का संयुक्त परीक्षा केंद्र बनाया गया था. 20 दिसंबर से प्रारंभ होकर 27 दिसंबर तक चली इस परीक्षा में अंबा जनता कॉलेज, देव महाराणा प्रताप कॉलेज, राजदेव रामचंद्र कॉलेज, रामाधार सिंह महाविद्यालय और रामपती कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. दोनों पालियों में प्रतिदिन लगभग 3500 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही, फिर भी पूरे परीक्षा काल में कहीं भी अव्यवस्था या अफरा-तफरी देखने को नहीं मिली. परीक्षा का सफल संचालन प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक सुबोध कुमार उर्फ मुन्ना सिंह और परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार की सतत निगरानी और कुशल नेतृत्व में किया गया. उनके मार्गदर्शन में शिक्षकों और कर्मचारियों की टीम ने समर्पण भाव से जिम्मेदारी निभायी. मजिस्ट्रेट के रूप में नीलू कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. शिक्षक रूपेश कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार सिन्हा, स्वीटी सिंह, मधु कुमारी, रौशनी कुमारी, तौकीर अशरफ, पूजा कुमारी, निरु कुमारी, प्रियंका कुमारी, नीलाभ सिंह, संजीव कुमार और चंचला कुमारी ने परीक्षा आयोजन में अहम भूमिका निभायी. इसके अलावा प्रमोद कुमार, सनद कुमार, सत्यजीत कुमार, पप्पू कुमार, रंजन कुमार, अवनीश कुमार, आलोक कुमार, नवलेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, बदन ठाकुर और बिकनी देवी के योगदान से परीक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनी. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel