13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिस्तौल व चार कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त

इस मामले में पुलिस ने शहर के वार्ड संख्या 10 बम रोड निवासी संतोष साव उर्फ संतोष गुप्ता को गिरफ्तार किया है

दाउदनगर. थाने की पुलिस ने मौलाबाग चारमोहानी के पास से वाहन जांच के क्रम में एक पिस्तौल, चार कारतूस व एक खाली मैगजीन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक बाइक भी जब्त की गयी है. इस मामले में पुलिस ने शहर के वार्ड संख्या 10 बम रोड निवासी संतोष साव उर्फ संतोष गुप्ता को गिरफ्तार किया है. वह स्थायी रुप से अरवल जिला के मेहंदिया थाना क्षेत्र के राज खसरा गांव का रहने वाला है. यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मंगलवार को की गयी. जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि दाउदनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक बाइक से बम रोड से सिपहां लख की तरफ कट्टा एवं कारतूसों के साथ जा रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाला है. पुलिस ने मौलाबाग चारमोहानी पर वाहन जांच करना शुरू कर दिया. एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से एक पिस्टल, एक खाली मैगजीन और चार कारतूस बरामद किया गया. बरामद हथियार व कारतूसों को नियमानुसार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार स्वीकार किया तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने दाउदनगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel