गोह. 16 सितंबर को गोह विधानसभा क्षेत्र में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा की गोह प्रखंड इकाई की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश महासचिव रामकुमार वर्मा ने की, जबकि संचालन पार्टी नेता दिनेश चंद्रवंशी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ रण विजय कुमार उपस्थित हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 16 सितंबर का सम्मेलन एनडीए की ताकत और एकजुटता को प्रदर्शित करने वाला होगा. उन्होंने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने हेतु हर स्तर पर तैयारी करने का आह्वान किया. डॉ रणविजय कुमार ने कहा कि आज एनडीए के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है और यही कारण है कि कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भारी भागीदारी होगी. उन्होंने सम्मेलन की तैयारी को लेकर बूथस्तर तक संगठन को सक्रिय करने की बात कही. बैठक में वरीय नेता राकेश रौशन, कृष्णा मेहता, हरीनंदन सिंह कुशवाहा, साकेत बिहारी शर्मा, अशोक बिंद, प्रकाश सिंह, डॉ चंद्रशेखर शर्मा, रूपलाल साव, कमलेश शर्मा, अवधेश शर्मा, अमरेंद्र कुमार, श्याम प्यारे शर्मा, देवेंद्र नाथ, चंद्रशेखर बिंद, अरविंद शर्मा, अशोक कुमार, रजनीश कुमार, देवबली प्रसाद व बालाजी सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान नेताओं ने आगामी सम्मेलन की तैयारी से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं व आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

