18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या का आरोपित गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेघराज बिगहा गांव में मामूली विवाद को लेकर मिश्री चौधरी की हुई हत्या मामले में एक आरोपित को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है

औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेघराज बिगहा गांव में मामूली विवाद को लेकर मिश्री चौधरी की हुई हत्या मामले में एक आरोपित को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम ने आरोपित को रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के तुर्क बिगहा गांव से गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली कि वह अपने रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मेघराज बिगहा गांव निवासी अशोक चौधरी के पुत्र साकेत कुमार के रूप में हुई है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मेघराज बिगहा गांव में मामूली विवाद को लेकर चचेरे भाई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर सामुदायिक भवन में सो रहे अधेड़ मिश्री चौधरी पर लाठी-डंडे से हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. अधेड़ की मौत के बाद परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में कई लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया गया था. इसके बाद सभी आरोपित गिरफ्तारी के भय फरार चल रहे थे. वैसे मामले में घटना के दिन ही एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया था. गुप्त सूचना मिली कि आरोपित सिकाश चौधरी नासरीगंज के तुर्क बिगहा गांव में किसी रिश्तेदार के घर छिपा है. सूचना के सटीक सत्यापन के उपरांत तुर्क बिगहा गांव में छापेमारी की गयी और उसे पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel