20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग लगने से सागवान व शीशम के 200 से अधिक पेड़ व गेहूं के बोझे जले

क्षत्रधारी बिगहा के बगीचा में व समहुता में चार किसानों का पुआल जल कर राख

अंबा. बुधवार को अंबा थाना क्षेत्र के दो गांवों के खलिहान में आग लगी. समहुता गांव की अगलगी में नरेंद्र सिंह, शिवशंकर सिंह, अर्जुन सिंह व लल्लू ठाकुर के खलिहान में रखा हुआ पुआल जलकर राख हो गया. आग कैसी लगी इसका स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं हुई. ऐसे किसानो को मानना है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से पुआल की गांज में आग लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि अचानक खलिहान से धुंआ उठते देखकर बच्चे शोर मचाये. थोड़ी देर में आग की लपटे तेज हो गयी. हालांकि, ग्रामीणों ने इलेक्ट्रिक मोटर से आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया पर उन्हें सफलता नहीं मिली. देखते ही देखते पुआल का ढेर जलकर राख हो गया. पुआल जलने से किसानों के सामने पशु चारा का संकट उत्पन्न हो गया है.

चिल्हकी गांव के किसान का गेहूं का बोझा जला

क्षत्रधारी बिगहा गांव के एक बगीचा में आग लग गई इस घटना में चिल्हकी गांव निवास महेश्वर पाल के बगीचे का तकरीबन 300 पेड़ जलकर नष्ट हो गया. उन्होंने बताया कि बगीचे में 200 सागवान के एवं 100 शीशम का पेड़ था. इसके अलावा बैर एवं बाबुल बाबुल का पेड़ भी था. बगीचे का मालिक महेश्वर पाल ने बताया कि बगैर हमारे अनुमति के सरकारी स्तर पर लगाए जा रहे पौधों का घेराव करने के लिए छह ट्रैक्टर बांस का बना गैबियन रख दिया गया था. बांस का गेबियन सुखा रहने के कारण किसी तरह आग पकड़ लिया और फिर हरे पेड़ में भी आग पकड़ लिया. आग की लपटे इतनी तेज हो गई थी कि कोई समीप जाने का साहस नहीं कर रहा था. आसपास में पानी की व्यवस्था नहीं होने से भी बुझाने में परेशानी हुई. इसके साथ ही आग समीप के खलिहान में भी पकड़ लिया. एक साथ लाखों रुपये का पेड़ जलने से किसान व उसका परिवार काफी मर्माहत है. इससे उक्त गांव निवासी किसान परशुराम पांडेय का गेंहू व पुआल जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि कटनी कराने के बाद थ्रेसिंग कराने के लिए गेहूं रखे हुए थे. इस बीच घटना हुई. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए अंबा थाना की पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड भेजा गया. दोपहर की चिलचिलाती धूप व तेज पछुआ हवा के दौरान किसी को एक नहीं चली. थोड़ी देर में हीं खलिहान जलकर राख में तब्दील हो गयी. अगलगी की घटना से उक्त किसान के सामने परिजन के भरण-पोषण व पशु चारा का संकट उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार किसानों को राजकीय प्रावधानों के अनुरूप मुआवजे की राशि दिलाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel