औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया. गौरतलब है कि निर्वाचन प्रक्रिया के सफल, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित संचालन हेतु प्रत्येक स्तर पर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना आवश्यक है. इसी कड़ी में मास्टर प्रशिक्षकों की टीम का गठन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से आगे मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न कराया जाएगा.इस दौरान कुल 359 महिला एवं पुरुष मास्टर प्रशिक्षकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया. जिलाधिकारी ने संबोधन में कहा कि मास्टर प्रशिक्षक ही निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ हैं, क्योंकि उन्हीं के द्वारा प्रशिक्षित मतदानकर्मी ही चुनाव को निर्विघ्न, शांति एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराते हैं. उन्होंने प्रशिक्षकों को निर्देश दिया कि वे प्रशिक्षण के प्रत्येक बिंदु को गंभीरता से आत्मसात करें तथा किसी भी प्रकार की शंका या संदेह को दूर कर लें.उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के दौरान प्रत्येक मतदान कर्मी मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही कार्य करता है, इसलिए यह आवश्यक है कि प्रशिक्षक स्वयं पूर्ण रूप से दक्ष हों. प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया, प्रपत्रों की जानकारी, ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन, मॉक पोल, मतदान केंद्र प्रबंधन एवं अन्य सभी तकनीकी पहलुओं पर विशेष बल दिया गया.कार्यक्रम में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में प्रशिक्षण सत्र संपन्न हुआ, जिसमें उन्होंने अत्यंत सरल एवं व्यवहारिक शैली में सभी आवश्यक बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया.जिलाधिकारी ने अंत में सभी मास्टर प्रशिक्षकों से अपेक्षा की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं दक्षता के साथ करें ताकि विधानसभा चुनाव जिला में शांति, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

