15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंटेनर से कुचल बाइक सवार राजमिस्त्री की मौत, युवक जख्मी

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना के समीप हुई घटना

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना के समीप एक तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. इस घटना में बाइक पर सवार एक दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव स्थित वाजिदपुर निवासी महेश राम के रूप में हुई है. घायल युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के जलवन गांव निवासी नीरज कुमार सिंह के रूप में हई है. हालांकि, घटना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने महेश को मृत घोषित कर दिया. नीरज की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि महेश रविदास राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था. वह सिन्हा कॉलेज के समीप एक प्लॉट खरीदकर मकान बनवाना चाह रहा था. उसे जानकारी मिली कि महेश जलवन के समीप स्थित सहार गांव में अपने ससुराल गया था. उससे संपर्क कर उसी की बाइक पर सवार होकर सिन्हा कॉलेज प्लॉट दिखाने जा रहा था. बाइक महेश ही चला रहा था. जैसे ही बाइक मुफस्सिल थाना के समीप पहुंची, तभी पीछे से आ रहे कंटेनर की चपेट में बाइक आ गयी. मृतक अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियों के साथ भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है. उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. क्या कहते हैं थानेदार इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करा शव परिजनों को सौंप दिया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. साथ ही दूसरा युवक घायल है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel