हसपुरा.
धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, बर्तन व आभूषण की दुकानों में खरीदारी को लेकर काफी देखी गयी. इसके अलावा झाड़ू – बढ़नी की भी खूब बिक्री हुई.बता दें कि धनतरेस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए इसकी खरीदारी के लिए सुबह से ही दुकानों में भीड़ लगी रही है. दरअसल मान्यता है कि धनतेरस में खरीदारी करने से धन-लक्ष्मी की बढ़ोतरी के साथ सुख – समृद्धि प्राप्त होती है. घरों को सजावट के लिए इलेक्ट्रिक बल्ब की खरीदारी भी काफी हुई. आचार्य पंडित लालमोहन शास्त्री बताते हैं कि 20 अक्टूबर को दीपावली मनाया जायेगा. इस दिन शुद्ध घी की दिया जला लक्ष्मी -गणेश कि पूजा करें. उन्होंने कहा कि देवत्व की अभिव्यक्ति ही दीपोत्सव है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरी की पूजा से कामना पूर्ण होती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

