19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Love Affair: आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, जब घरवालों को लगी इसकी भनक तो…

Love Affair: औरंगाबाद में आधी रात को प्रेमिक से मिलने जाना एक युवक को महंगा पड़ गया. परिजनों को जैसे ही इसकी भनग लगी, तो हंगामा करने लगे.

Love Affair: औरंगाबाद के अकौना गांव में शनिवार को देवी मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करायी गयी. परिजनों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़ा जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए. जानकारी के अनुसार, फेसर के परसी निवासी रौशन कुमार का प्रेम प्रसंग लंबे समय से सदर प्रखंड के अकौना गांव की शोभा से चल रहा था. रौशन आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने अकौना पहुंचा था. प्रेमिका के घरवालों को इसकी भनक लग गई और उसने रौशन को पकड़ लिया. इस दौरान तनाव जैसा भी माहौल हो गया. फिर इसकी जानकारी प्रेमी के घरवाले एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों को दी गयी.

प्रेमी जोड़े की करा दी शादी

सूचना पाकर सभी अकौना पहुंचे. जहां चर्चा के बाद दोनों प्रेमी जोड़े की शादी कराने की पहल की गयी. इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से अकौना स्थित देवी मंदिर में दोनों की शादी करायी गयी. लड़के के पिता अशोक यदाव द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि शोभा कुमारी को पूर्ण मान सम्मान दिया जायेगा. इसके बाद नवदंपत्ति को अकौना से परसी गांव के लिए विदा किया गया. इस दौरान पोईवां मुखिया शिवकुमार सिंह, पोईवां सरपंच धर्मेंद्र कुमार राम, इब्राहिमपुर मुखिया बृजमोहन यादव, नागेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र यदाव, पप्पू कुमार, विजय चौहान, अखिलेश यादव, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य वर पक्ष एवं वधू पक्ष के लोग मौजूद थे.

टिकारी से प्रेमी जोड़े को पुलिस ने किया बरामद

इमामगंज पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में फरार एक प्रेमी युगल को टिकारी बाजार से बरामद किया है. इस संबंध में एसआई आकाश कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व प्रेम-प्रसंग के मामले में मैगरा थाना क्षेत्र के हरनी गांव के रहने वाला रमेश कुमार इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक बच्चे की मां को बहला कर घर से भगा ले गया था. उन्होंने बताया कि रमेश का भी एक बच्चा है. महिला के फरार होने के बाद परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टिकारी से प्रेमी प्रेमिका को बरामद कर लिया गया. प्रेमिका को महिला कोर्ट में बयान दर्ज कराने के उपरांत मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. वहीं रमेश कुमार को कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया है.

Also Read: Cyber Crime: आठ लाख रुपये के लालच में मजदूर हुआ साइबर ब्लैकमेल का शिकार, जानें क्या है पूरा मामला

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel