कहा-बिहार से महागठबंधन का होगा सफाया प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. गुरुवार को शहर के कुंडा हाउस में एनडीए गठबंधन की बैठक हुई. अध्यक्षता हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह व संचालन जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू सिंह ने किया. बैठक में एनडीए के पांचों दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और समर्थक का वोट एनडीए गठबंधन के साथ रहेगा. त्रिविक्रम नारायण सिंह को औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मत से जीत दिलायेंगे. जदयू नेत्री मंजरी सिंह ने कहा कि जदयू के कार्यकर्ता पूरी तत्परता के साथ लगे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को अपार बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजेंगे और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचायेंगे. इस कार्य में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. एनडीए के भाजपा उम्मीदवार व्यावहारिक, कुशल और राजनीतिक सूझबूझ के धनी हैं. लोगों का साथ भी मिल रहा है. बिहार सरकार में मंत्री बनेंगे, तो औरंगाबाद का तेजी से विकास होगा. जदयू नेता जिया खान ने कहा कि वर्तमान विधायक 10 वर्षों में कभी नजर ही नहीं आये. बैठक में भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम सिंह ने कहा कि औरंगाबाद का विकास ही उनका मुख्य उद्देश्य है. मौके पर भाजपा नेता पुरुषोत्तम कुमार सिंह,अनिल सिंह, उज्ज्वल सिंह, विजेंद्र चंद्रवंशी, योगेंद्र भारती, विजय चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, राजीव कुमार पटवर्धन, शिवनाथ राम, विजय ठाकुर, विजय मेहता, मंटू कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, रुपेश पटेल, तपेश्वर चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, रंजीत कुशवाहा, अशोक पांडेय, मनोज कुशवाहा आदि उपस्थित रहे. प्रत्याशी पर हमले की निंदा एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार एवं भाजपा नेता प्रमोद चंद्रवंशी पर हमले का एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने निंदा की. कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये, वह कम है. यह राजद की मानसिकता को दर्शाता है. बिहार की जनता जाग चुकी है. इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और महागठबंधन का सफाया होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

