औरंगाबाद/कुटुंबा.
जिले के कुटुंबा प्रखंड में मंगलवार को सातवें पोषण पखवारा अभियान की शुरुआत की गयी. कुटुंबा बाल विकास परियोजना कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाएं व सहायिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही. रैली व रंगोली के माध्यम से पोषण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. सेविकाओं ने पोषण से संबंधित नारे लगाये और स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को सही खानपान, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को समझाया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने इस दौरान बताया कि इस वर्ष पोषण पखवारे की थीम सामुदायिक सहभागिता एवं पोषण सेवाओं को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि कुपोषण के समुदाय आधारित प्रबंधन पर बल दिया जा रहा है. इसमें विशेषकर महिलाओं, बच्चों और किशोरियों को लक्षित किया जा रहा है. मोटापा, एनीमिया, कम वजन, अविकसित बच्चे एवं पोषण संबंधित अन्य समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना अभियान का प्रमुख उद्देश्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है