शहर के करमा रोड स्थित किराये के मकान में बच्चों के साथ रहती थी महिला
औरंगाबाद ग्रामीण.
रविवार को शहर के करमा रोड स्थित एक मकान में रह रही एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. महिला बीते चार वर्षों से अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए औरंगाबाद में रह रही थी. मौत के वास्तविक कारणों का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार महिला का पति ओबरा थाना क्षेत्र के एक राइस मिल में नौकरी करता है. महिला का मायका रफीगंज प्रखंड के एक गांव में है. परिजनों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए वह शहर के करमा रोड इलाके में किराये के मकान में रह रही थी. मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. उसे मस्तिष्क से संबंधित गंभीर बीमारी थी, जिसके कारण उसे अक्सर तेज सिर दर्द की शिकायत रहती थी.बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव ले गये परिजन
मां के अनुसार आशंका है कि अत्यधिक दर्द होने के कारण महिला ने दवा की अधिक मात्रा ले ली होगी, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. परिजनों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद महिला को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि महिला की मौत जहर खाने से हुई है, जबकि कुछ इसे बीमारी से जुड़ा मामला मान रहे हैं. मौत के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव लेकर चले गये. हालांकि पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. परिजनों ने बताया कि मृतका के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं. मां की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

