9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 से 27 जनवरी तक होगा सूर्य महोत्सव का आयोजन

AURANGABAD NEWS.देव सूर्य महोत्सव पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 जनवरी तक सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी से विभिन्न प्रतियोगिता और शैक्षिक गतिविधियां शुरू होंगी.

विविध कार्यक्रमों से सजेगा देव सूर्य महोत्सव, 21 जनवरी से आगाज

औरंगाबाद शहर.

देव सूर्य महोत्सव पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 जनवरी तक सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी से विभिन्न प्रतियोगिता और शैक्षिक गतिविधियां शुरू होंगी. प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमृतेश आर्यन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय क्विज, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली, निबंध, स्लो साइकिल रेस, कबड्डी, खो-खो और फुटबॉल प्रतियोगिताएं होंगी. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय क्विज स्क्रीनिंग का आयोजन समाहरणालय स्थित योजना भवन में 21 जनवरी को होगा. इस प्रतियोगिता में किसी भी विद्यालय व महाविद्यालय से एक टीम भाग लेगी. एक टीम में अधिकतम दो प्रतिभागी होंगे. इस लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल क्विज के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. फाइनल क्विज का आयोजन 27 जनवरी को रानी पोखर के निकट देव मुख्य कार्यक्रम स्थल पर किया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिलास्तरीय पेंटिंग, रंगोली ,निबंध और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी को किया जायेगा. जबकि कबड्डी, खो-खो, स्लो साइकिल रेस और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 जनवरी को होगा. जिलास्तरीय पेंटिंग, रंगोली, स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन रानी पोखर देव के समीप किया जायेगा, जबकि कबड्डी, खो-खो एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय देव में होगा. जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय देव में होगा. सभी प्रतियोगिता दो समूह जूनियर व सीनियर में विभक्त कर होंगी. जूनियर समूह में वर्ग नौंवी से बारहवीं कक्षा और सीनियर समूह में स्नातक प्रथम खंड व इससे ऊपर वर्ग के छात्र-छात्र भाग लेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि रंगोली व क्विज प्रतियोगिता में एक विद्यालय और महाविद्यालय से दो प्रतिभागी और बाकी शैक्षणिक प्रतियोगिता में तीन-तीन प्रतिभागी एक संस्थान से भाग लेंगे.

पदाधिकारियों को दिया गया दायित्व

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार को वरीय प्रभारी, मेहंदी प्रतियोगिता के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस एवं महिला हेल्पलाइन की कांति कुमारी को वरीय प्रभारी , पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग को वरीय प्रभारी, रंगोली प्रतियोगिता के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी, फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला खेल पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी, स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी देव को वरीय पदाधिकारी, खो-खो प्रतियोगिता के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना और जिला खेल पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला खेल पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी मनोनीत किया गया है. समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी से निर्गत आदेश के आलोक में जिले के सभी महाविद्यालय एवं विद्यालय को सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को शामिल करने के लिए सूचित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel