लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता करें मतदान
प्रतिनिधि, मदनपुर.
शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के अंतर्गत अनुग्रह हाइस्कूल परिसर में स्वीप के तहत जनसंवाद सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के पूर्व बिहार गीत की प्रस्तुति हुई. इसके बाद डीएम श्रीकांत शास्त्री, डीडीसी अनन्या सिंह, उप समाहर्ता रतना प्रियदर्शी, जिल खेल एवं संस्कृति पदाधिकारी पप्पू राज ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएम ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह नवंबर एवं 11 नवंबर को होना है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता अपना मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक मत बहुमूल्य है. इस तरह से हमलोग पूरे समर्पण के साथ कोई पर्व या त्योहार मनाते हैं, उसी तरह चुनाव भी एक महापर्व है. पूरी तरह से समर्पित होकर, बिना किसी भय या लालच के अपने मत का प्रयोग करें. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने टीम बनायी है, जिसमे महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. आज के दौर में महिलाएं बहुत सजग हो गयी हैं. इसीलिए, वो अपने घर में एवं घर के बाहर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें. मदनपुर में महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा के उद्देश्य से अनुग्रह हाइस्कूल में पिंक बूथ यानी सखी बूथ बनाया गया है, जहां सिर्फ महिलाएं ही होंगी. उस पर हर संभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराते हुए आकर्षक रूप दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं मत प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने में सबसे आगे रहेंगे, वैसी 11 महिलाओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा.रफीगंज को प्रथम पायदान पर लाना है
डीडीसी अनन्या सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति उत्साहित करना है. किसी भी बूथ पर ज्यादा भीड़ न हो, इसीलिए इस बार हर बूथ पर 1200 मतदाताओं को सीमित कर दिया गया है. इस बार मत प्रतिशत को बढ़ाकर रफीगंज को प्रथम पायदान पर लाना हम सबका कर्तव्य है. महिलाओं के लिए बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा से लैस पिंक बूथ बनाया गया है. सभी बूथों पर व्यापक सुविधा व सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम में बाल कलाकार तान्या मौआर व अन्य कलाकारों ने गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया.नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
इधर, देव मोड़ स्थित श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का संचालन डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र ने किया. इस दौरान नीति आयोग के एबीएफ आसन राणा, नेहा सिंह, अंतरा कुमारी, बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ अकबर हुसैन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, सीडीपीओ श्वेता रानी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

