13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाउदनगर में अपराधियों ने गैस कटर से एटीएम काटकर किया चोरी का प्रयास

इलाके में सनसनी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच

इलाके में सनसनी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच

दाउदनगर. दाउदनगर शहर में बाजार समिति के समीप व एफसीआई गोदाम के पास लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को अज्ञात अपराधियों ने गैस कटर की मदद से काटने का प्रयास किया. घटना नौ सितंबर की मध्य रात्रि की बतायी जाती है. अपराधियों ने एटीएम मशीन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. आशंका जतायी जा रही है कि मशीन के भीतर रखे नकदी को भी नुकसान हो सकता है. एटीएम का रख रखाव करने वाली हिताची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने इस संबंध में दाउदनगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. कंपनी की ओर से अधिकृत अधिवक्ता अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम आइडी एसबीआइ बैंक से संबंधित है. अपराधियों ने मशीन को गैस कटर से काटकर गैरकानूनी तरीके से चोरी का प्रयास किया. कंपनी ने यह भी कहा कि मशीन के भीतर रखी नकदी की वास्तविक हानि की राशि की जांच की जा रही है और जल्द ही पुलिस को इसकी जानकारी दी जायेगी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अपराधियों की पहचान के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

एटीएम में 40 लाख रुपये होने की चर्चा, मुंबई से पुलिस को मिला कॉल

एटीएम को अपराधियों द्वारा काटने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. एटीएम को आधे से अधिक नुकसान हुआ है,लेकिन उसमें रहे कैश गायब हुए है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि एटीएम में लगभग 40 लाख रुपये पड़े हुए थे. यह भी जानकारी मिली है कि जब अपराधियों ने एटीएम को काटना शुरू किया तो इसकी सूचना मुंबई स्थित बैंक के सिक्यूरिटी एजेंसी को मिली. एजेंसी द्वारा दाउदनगर पुलिस को सूचना दी गयी. इधर, थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एजेंसी से सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. शायद उन्हें पुलिस के आने की भनक मिल गयी थी. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel