8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर के धक्के से इ-रिक्शे में सवार बच्ची घायल

घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क

घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क फोटो-52-घायल बच्ची को देखने के लिए लगी भीड़ 53-जाम हटाती पुलिस प्रतिनिधि, दाउदनगर दाउदनगर-बारुण मुख्य पथ पर पिराहीबाग के समीप सड़क दुर्घटना में एक चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची रिया कुमारी दाउदनगर शहर के वार्ड दो की रहने वाली है. जानकारी मिली कि बच्ची अपने परिजनों के साथ इ-रिक्शा पर सवार होकर दाउदनगर बाजार से शहीद प्रमोद सिंह चौक की ओर जा रही थी. इसी दौरान अज्ञात ट्रैक्टर के धक्के से इ -रिक्शे पर सवार बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे नजदीक के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. चिकित्सकों के अनुसार, बच्ची का बायां पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इधर, सड़क दुर्घटना में बच्ची के घायल होने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. लोगों का कहना था कि दाउदनगर-बारुण रोड पर सघन आबादी वाले क्षेत्र में भी वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं रहता. वैसे सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार दास व थानाध्यक्ष विकास कुमार दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घायल बच्ची को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों का कहना था कि दाउदनगर-बारुण रोड एक महत्वपूर्ण पथ है. इस पथ पर सघन आबादी वाले क्षेत्र हैं. वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं रहता है. इसके कारण दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel