19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब फर्राटेदार दौड़ेंगे वाहन, फोरलेन बाईपास और रिंग रोड से बिहार के इस जिले को मिलेगी रफ्तार

Four Lane Bypass in Bihar: औरंगाबाद के सूर्य नगरी देव में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की छठ मेला के दौरान जाम और आवागमन की परेशानी बहुत जल्द दूर होने वाली है. देव में फोरलेन बाईपास और रिंग रोड बनाने की स्वीकृति मिलने के बाद काम कराने के लिए पथ निर्माण विभाग की तरफ से निविदा का प्रकाशन किया गया है.

Four Lane Bypass in Bihar: औरंगाबाद के सूर्य नगरी देव में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की छठ मेला के दौरान जाम और आवागमन की परेशानी बहुत जल्द दूर होने वाली है. देव में फोरलेन बाईपास और रिंग रोड बनाने की स्वीकृति मिलने के बाद काम कराने के लिए पथ निर्माण विभाग की तरफ से निविदा का प्रकाशन किया गया है.

10 करोड़ से बनेगा फोरलेन बाईपास

लगभग 10 करोड़ की लागत से बनने वाली एक किमी फोरलेन बाईपास का काम 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा. सूर्य कुंड से यह सड़क अंबा से मदनपुर तक बन रहे स्टेट हाइवे 101 से जुड़ जाएगा. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पथ निर्माण विभाग को काम शुरू कराने का आदेश दिया है. इस योजना के अनुसार फोरलेन बाईपास का निर्माण 9 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा. इसके बन जाने से श्रद्धालुओं को देव सूर्य कुंड और सूर्य मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

18 महीने में बनेगा रिंग रोड

बता दें कि फोरलेन बाईपास के साथ देव में करीब 8.60 किमी की रिंग रोड निर्माण की मंजूरी मिली है. इस रिंग रोड बनाने पर 46 करोड़ 61 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसका निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बनने से देव और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को छठ मेला के अलावा रोजाना यातायात की भी सुविधा मिलेगी. छठ महापर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और जाम से मुक्ति मिलेगी. इस रिंग रोड से पाताल गंगा में बनने वाली मेडिकल कॉलेज तक का आवागमन आसान होगा.

इसे भी पढ़ें: गुड न्यूज: 5 वर्षों बाद फिर से बिहार के इस स्टेशन पर रुकेंगी दो ट्रेनें, जानिए डिटेल्स

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel