9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुण्य तिथि पर याद किये गये मिडिल स्कूल अंबा के संस्थापक

व्यापार मंडल अध्यक्ष छोटेलाल पांडेय के साथ उपस्थित अन्य लोगों ने भी उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

अंबा. मिडिल स्कूल अंबा के संस्थापक मुडिला गांव निवासी रामकिशोर पांडेय की पुण्यतिथि शनिवार को अंबा में मनायी गयी. व्यापार मंडल अध्यक्ष छोटेलाल पांडेय के साथ उपस्थित अन्य लोगों ने भी उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक कामता पांडेय ने की. वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय पांडेय काफी सरल कर्तव्यनिष्ठ व उच्च नैतिक मूल्यों के संरक्षक थे. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा जगत में उनका अहम योगदान रहा है. व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम होती है. शिक्षक हमेशा अपने शिष्यों का उत्थान व व्यक्तित्व निर्माण के लिए प्रयासरत रहता है. ऐसे कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक सेवानिवृत्त होने या फिर मृत्यु हो जाने के बाद भी सम्मान के योग्य होते हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षक स्वर्गीय पांडेय का सरल व कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार अनुकरणीय है. उन्होंने सकारात्मक सोच के बदौलत दर्जनों लोगो का भविष्य संवारा है. अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने 1942 में मिडिल स्कूल अंबा का स्थापना की. इसके तत्पश्चात उस समय के तत्कालीन जमींदार चिल्हकी गांव निवासी महाराजगंज पांडेय की अगुआई में चिल्हकी हाई स्कूल के स्थापना व निर्माण में अपेक्षाकृत सहयोग किया. वे काफी मृदुभाषी थे, और बच्चों से उन्हें खास लगाव रखते थे. कार्यक्रम में उनके पुत्र अधिवक्ता अरुण कुमार पांडेय द्वारा बुजुर्गों एवं अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस क्रम में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर शिवशंकर पांडेय, गोह निवासी बाल मुंकुद त्रिपाठी, आलोक कुमार सिंह, अभिजीत कुमार, पुष्कर कुमार, चंद्रदीप ठाकुर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel