20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबाशाही खलिहान में व ढूंढ़ा ईंट भट्ठा के ऑफिस में लगी आग

अचानक तेज धुआं के साथ आग की लपटे दिखायी दी.

कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को अगलगी की अलग-अलग दो घटनाओं में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पहली घटना सुबह के पहर की है. उक्त घटना में अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढूंढ़ा गांव स्थित हीरो टॉप ईंट भट्ठा के ऑफिस में अचानक आग लग गयी. ईंट भट्ठा मालिक विराज बिगहा गांव निवासी नवनीत पांडेय ने बताया कि आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल सका है. अचानक तेज धुआं के साथ आग की लपटे दिखायी दी. इसके साथ ही उक्त भट्ठा के मजदूर के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण आग बुझाने में जुट गये. संयोग सही रहा कि उस समय बिजली थी. इलेक्ट्रिक मोटर के सहारे आग पर नियंत्रण स्थापित कर लिया गया. इसके बावजूद भट्ठा के मुंशी देशपुर गांव निवासी सुनील सिंह की बाइक जल गयी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.अचानक आग लगने से मजदूरों का राशन, कपड़ा व अन्य आवश्यक वस्तुएं आग में जलकर राख हो गये. उन्होंने बताया कि आगलगी की घटना में लगभग एक से डेढ लाख रुपये मूल्य की वस्तुएं जली है. खलिहान में आग लगने से गेहूं का बोझा जला इधर कुटुंबा थाना क्षेत्र के कुटुंबा अंबाशाही गांव निवासी नारायण यादव के खलिहान में अचानक आग लग गयी.घटना शुक्रवार के दोपहर की है.किसान ने बताया कि सभी परिजन दोपहर की दुपहरी में घर में आराम कर रहे थे.अचानक खलिहान से गर्राटा धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया.इसके बाद शोर सुनकर गांव के अन्य लोग इक्कठे होकर आग बुझाने में जुट गए.तेज हवा और आग की उठती लपटें आग बुझाने में अवरोध उत्पन्न कर रहा था.ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए मोटर पंप से आग बुझाते रहे. तब तक तीन बीघा खेत से काट कर रखी गयी 500 बोझा गेहूं की फसल जल कर राख में तब्दील हो गयी. हालांकि, संयोग सही रहा कि ऐन वक्त कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड उपलब्ध करा दिया गया. किसान का खलिहान उसके घर के समीप में हीं था. अगर ससमय दमकल गाड़ी नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता. अगलगी की घटना से किसान के सामने गंभीर खाद्य संकट व पशु चारा की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने घटना की सूचना कुटुंबा थाना की पुलिस को दी है. पुलिस से बताया है कि आग लगने से तकरीबन 45 से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि घटनास्थल का राजस्व कर्मचारी से आकलन करा कर सरकारी प्रावधान अनुसार सहायता दिलाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें