औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव में नाली का पानी बहाने को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस घटना में एक 54 वर्षीय अधेड़ जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान उक्त गांव निवासी विजय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भाइयों द्वारा नाले का पानी बहाने से मना किया जा रहा था. इसी बात को लेकर बहसबाजी हुई, तो भाई और भतीजे ने मारपीट की. इस घटना के बाद जख्मी विजय का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. फिलहाल, इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

