10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोइवां डिहरी के बधार में करेंट से किसान की मौत, पूरी रात खेत में पड़ा रहा शव

जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के बधार में बिजली करेंट की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी काबू यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है. गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र यादव मंगलवार को बधार तरफ खेत में काम करने गये थे. धान की रोपनी के लिए खेत तैयार कर रहे थे. खेत में काम करने के दौरान शाम ढल गया. खेत से काम निबटाकर वापस घर लौटने के दौरान बधार में पहले से टूटकर गिरे तार की चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, सत्येंद्र यादव जब रात में घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों को चिंता सताने लगी. सभी खोजबीन करने लगे, लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका. गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण बधार की ओर काम करने निकले, तो देखा कि सत्येंद्र यादव मृत अवस्था में पड़े हुए है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन खेत पर पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद कुछ लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही राजद नेता व जिला पार्षद अनिल यादव घटनास्थल पर पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. अनिल यादव ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. पूरा परिवार उन्हीं पर आश्रित था. खेती-बाड़ी से ही पूरे परिवार का भरण पोषण चलता था. सत्येंद्र यादव की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मुखिया संघ अध्यक्ष व खैरा मिर्जा पंचायत के मुखिया सुजीत सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि बारिश के मौसम में कभी भी विभाग ग्रामीण क्षेत्रों की पोल से लटकें तार की स्थिति देखने नहीं जाती है. अगर विभाग के कर्मियों द्वारा समय-समय पर जांच किया जाय तो कभी भी कोई हादसा नहीं होगा. अक्सर टूटकर गिरे तार की चपेट में आने से किसानों की मौत होती है. हाल के दिनों में बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही के कारण कई किसानों की जान गयी है. परिजनों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री है. एक पुत्री की शादी हो चुकी है, दूसरी की शादी करनी थी. मुफस्सिल थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि डिहरी बिगहा गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें