औरंगाबाद/बारुण. राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर धौंस दिखाकर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे फर्जी डीटीओ व एमवीआइ समेत तीन शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गये. उनके पास से 5300 रुपये नकदी, कई मोबाइल व आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. इन शातिरों में छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर कोजी गांव निवासी अखिलेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र व चालक अभिषेक कुमार (20), दिघवारा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी बाबूलाल राय के पुत्र सूरज कुमार (27) और रवींद्र राय के पुत्र विवेक कुमार (23) शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि फर्जी डीटीओ, एमवीआइ और चालक एनएच 19 के अलावे एनएच 139 पर भी वाहनों से अवैध वसूली करते थे. सासाराम व जहानाबाद में भी हाइवे पर वसूली कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार, बारुण थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बारुण ब्लॉक मोड़ के समीप पुलिस की गाड़ी से तीन व्यक्ति वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना के बाद गश्ती पर रहे दारोगा करण दल-बल के साथ वहां पहुंचे और जैसे ही पूछताछ की कोशिश की, तो वाहन लेकर सभी भागने लगे. पुलिस की टीम ने खदेड़कर उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पूरा मामला फर्जीवाड़ा से संबंधित निकला. दारोगा करण के बयान पर बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस लिखी एक उजले रंग की स्कॉर्पियो से तीन व्यक्ति एनएच-19 पर बारुण ब्लाॅक मोड़ के समीप वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं. इसके बाद कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है