औरंगाबाद न्यूज : औरंगाबाद में भी होगा सैनिक कल्याण केंद्र का निर्माण
औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के रेड क्रॉस सोसाइटी में पूर्व सैनिकों ने विभिन्न मामलों को लेकर बैठक की. अध्यक्षता संघ के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सैनिक ने की. बैठक से पूर्व शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सैनिक ने बताया कि औरंगाबाद जिले में पूर्व सैनिकों के लिए सैनिक कल्याण केंद्र बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा बजट पास कर दिया गया है. जल्द ही औरंगाबाद में निर्माण होगा. यह पूर्व सैनिकों के लिए बहुत ही गर्व की बात है. औरंगाबाद में सैनिक कल्याण केंद्र नहीं रहने के कारण पूर्व सैनिकों को गया जिला जाना पड़ता था. इससे काफी समस्या होती थी. संजय कुमार सैनिक ने बताया कि पूर्व सैनिकों की मांग थी कि औरंगाबाद में सैनिक कल्याण केंद्र (कार्यालय) का निर्माण हो. इसके लिए कई बार अधिकारियों से मिलकर बातचीत की गयी थी. इस कार्यालय से रिटायर्ड सैनिकों का कार्य होगा. इधर, होली मिलन समारोह का भी आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व सैनिकों ने एक-दूसरे से खुशियां बांटीं.23 मार्च को पटना में होगी बैठक
पूर्व सैनिक संघ के सचिव जेपी सिंह ने बताया कि बिहार के पूर्व सैनिकों की एक बैठक 23 मार्च को पटना में होगी. यह बैठक पूर्व सैनिक संघ के गठन के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में होगी. बैठक में कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय, कैप्टन भीम सिंह, कैप्टन दिलीप सिंह, अजय भुइयां, जेके सिंह, शंभू शरण सिंह, जगदीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है