औरंगाबाद. बंध्याकरण के क्षेत्र में बिहार में अपनी एक अलग पहचान बना चुके डॉ आशुतोष कुमार को एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव ने डॉ आशुतोष को सदर अस्पताल का उपाधीक्षक बनाया है. सोमवार को उन्होंने उपाधीक्षक का पदभार भी ग्रहण कर लिया. ज्ञात हो कि वर्ष 2022 के जुलाई महीने में भी डॉक्टर आशुतोष को अस्पताल उपाधीक्षक की जिम्मेवारी मिली थी. लेकिन कुछ माह के कार्यकाल के बाद ही उन्हें हटा दिया गया था. इसके पीछे डॉक्टरों के बीच का विवाद बताया गया था. अब एक बार फिर अस्पताल उपाधीक्षक की जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है. प्रभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा प्राप्त हो इसके लिए वह तत्परता के साथ काम करेंगे. बड़ी बात यह है कि सदर अस्पताल का उपाधीक्षक पद चुनौतियों से भरा है. डॉक्टरों की लापरवाही यहां के लिए आम बात है. अक्सर मरीज यहां हंगामा करते रहे है. वैसे डॉ आशुतोष को कड़े निर्णय लेने के लिए जाना जाता है. ऐसे में लापरवाही और मनमानी बरतने वाले चिकित्सा कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. पूर्व के छोटे से कार्यकाल में उन्होंने अपनी जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज करायी थी. ज्ञात हो कि डॉ आशुतोष को बंध्याकरण के क्षेत्र में कई पुरस्कार राज्य स्तर पर प्राप्त हुए है. वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था. ज्ञात हो कि डॉ आशुतोष के पहले डॉ भोला भाई उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत थे.
Advertisement
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक बने डॉ आशुतोष
सोमवार को उन्होंने उपाधीक्षक का पदभार भी ग्रहण कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement