फोटो नंबर-7- नमन करते जिलाधिकारी औरंगाबाद कार्यालय. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) जयप्रकाश नारायण, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी कुमार पप्पू राज समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में इन दोनों महान विभूतियों का योगदान अविस्मरणीय है. इंदिरा गांधी ने देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया. सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के रियासतों के एकीकरण में ऐतिहासिक भूमिका निभायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

