ओबरा.
प्रखंड के मध्य विद्यालय महथू में प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार सिंह की देखरेख में छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक वितरण किया गया. इस दौरान सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि पहली से तीसरी तथा पांचवीं से आठवीं क्लास के छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क रूप से पढ़ाई से संबंधित पुस्तक का वितरण किया गया है. छात्र-छात्राओं को कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें. परीक्षा में अधिक अंक लाए, ताकि अपना भविष्य बेहतर बना सकें. कहा कि सरकार छात्रवृत्ति, पोशाक, मध्याह्न भोजन के साथ-साथ छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पुस्तक भी उपलब्ध करा रही है ताकि छात्रों को पढ़ने में काफी सहूलियत हो. मौके पर शिक्षक संजय कुमार सिंह, मो अली अकबर, मो अलाउद्दीन, संजय कुमार, अनवर हुसैन, जितेंद्र पासवान, सविता कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है