10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: औरंगाबाद में नदी की तेज धार में बहा बाइक सवार परिवार, तीन लोग बचाए गए, मां-बेटा लापता

Bihar News: औरंगाबाद में नदी के तेज बहाव में बाइक पर सवार पांच लोग डूब गए. जिसमें तीन लोगों को बचा लिया गया जबकि दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है.

Bihar News: बिहार की नदियों का जलस्तर फिर एकबार बढ़ा है. औरंगाबाद की भी अधिकतर नदियां इन दिनों उफनाई हुई हैं. इस दौरान जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक बाइक पर सवार पांच लोग नदी पार कर रहे थे और पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए. बाइक पर सवार एक ही परिवार के पांचो लोग नदी में बह गए. तीन लोगों को बचा लिया गया जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं.

पांच लोगों में तीन बचाए गए, दो लापता

औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र के अंबा स्थित बटाने नदी में जबरदस्त उफान इन दिनों है. इस नदी में बाइक सवार पांच लोग बह गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने खोजबीन करके तीन लोगों को सुरक्षित नदी से बरामद कर लिया है. लेकिन फिलहाल दो लोगों की तलाश जारी है. वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने पर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीण के बीच बहसबाजी का भी मामला प्रकाश में आया है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश पर लगेगा ब्रेक! शुष्क रहेगा मौसम, जानिए अगले दो दिनों की वेदर रिपोर्ट…

तीन लोगों को ग्रामीणों ने बचाया

कुटुंबा प्रखंड के अंबा स्थित बटाने नदी में डूबकर लापता हुए दो शव की एनडीआरएफ द्वारा खोजबीन की जा रही है. हालांकि इस हादसे के पांच लोग डूब गए थे, लेकिन तीन को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया था. वहीं दो शव की तलाश जारी है. बुधवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुट गई है.

ससुराल से परिवार को बैठाकर ला रहा था युवक

जानकारी के अनुसार गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव का एक युवक बाइक से कासमा थाना क्षेत्र के पखनौर गांव ससुराल गया. वहां से अपनी पत्नी, सास और दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर कुटुंबा के महुआ धाम के लिए निकल पड़ा. इसी दौरान अंबा स्थित बटाने नदी पुल पार कर रहा था. जहां पहले से ही पुल का निर्माण कार्य जारी था और ठीक उसके बगल से डायवर्सन बनाया हुआ था, जिसपर पानी का तेज धार बह रहा था. हालांकि कुछ लोगों ने उसे पार होने से मना भी किया, लेकिन वह नही माना.

तेज धार में बहे सभी लोग, मां-बेटा लापता

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार जब डायवर्सन पार करने लगा तो इस दौरान पानी के तेज धार में सभी बह गए. हालांकि मौजूद ग्रामीणों ने युवक, सास व एक बच्चे को किसी तरह बचा लिया. लेकिन युवक की पत्नी और उसका बेटा लापता हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता शव की एनडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन जारी है.

औरंगाबाद की नदियों में है जबरदस्त उफान

गौरतलब है कि औरंगाबाद की नदियां इन दिनों उफनाई हुई है. जिले में सोन नदी में बाढ़ आने की संभावनाएं बढ़ गयी है. इसे लेकर सोनतटीय इलाके के लोगों को सतर्क और सावधान रहने, सोन नदी में खेती करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गयी है. पिछले दिनों दक्षिणी इलाके में हुई भारी बारिश से जिले की कई नदियां उफान पर आ गयी है. अदरी नदी भी तेज गति से बह रही है. ओबरा के निचली इलाके में पानी भर गया है. कई घरों व स्कूलों तक भी पानी पहुंच गया है. झारखंड के मूसलाधार बारिश से कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सभी नदियां पिछले दिनों उफान पर आ गयी थी. ऐसे में कई गांव पर संकट मंडराने लगा था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel