23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: शादी तय होने के बाद यात्री शेड में मिली युवती की लावारिश लाश, मौत की गुत्थी उलझी

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में शादी तय होने के बाद एक युवती का शव लावारिश हालत में एक यात्री शेड में मिला तो सनसनी फैल गयी. पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में एक युवती का शव बरामद हुआ है जो शहर में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी. उसकी शादी तय हो चुकी थी लेकिन इस बीच उसकी मौत से सनसनी फैली हुई है. संदिग्ध हालत में उसका शव बरामद हुआ है. मौत की वहज अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाएगी कि युवती ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या करके उसके शव को मौके पर फेंक कर कोई फरार हो गया है. पुलिस को फिलहाल हत्या का मामला लग रहा है. हालांकि जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

औरंगाबाद में लावारिश मिली युवती की लाश

औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ मोड़ के पास एक यात्री शेड से एक 22 वर्षीय युवती का शव मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है. मृत युवती की पहचान थाना क्षेत्र के ही पहरमा गांव निवासी विनोद यादव की पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है. हालांकि कुछ देर तक युवती के शव की पहचान नहीं हुई थी. लेकिन जब आसपास के इलाकों में शव मिलने की खबर सनसनी की तरह फैली तो कुछ लोगों द्वारा उसकी पहचान करके उसके परिजनों को सूचना दी गयी. हालांकि किसी जहरीला पदार्थ को खाने से युवती की मौत होने की चर्चा लोगों के बीच है लेकिन घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है.

ALSO READ: Bihar: इंस्टाग्राम पर एडिटेड फोटो पोस्ट होने पर टूटी युवती की शादी, होने वाले पति और सास को भी भेजी तस्वीर

मृतक के परिजनों का दावा- होने वाला पति लेकर आया था शव

सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा रहे मृतक के परिजनों ने बताया कि युवती औरंगाबाद शहर में किराए पर रूम लेकर पढ़ाई करती थी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में वह जुटी हुई थी. रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव में उसकी शादी तय हो गयी थी. सूत्रों से पता चला कि बुधवार की रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया और फिर उस युवक को फोन करके बता भी दिया जिस युवक से उसकी शादी तय हुई थी. इसके बाद उक्त युवक औरंगाबाद शहर स्थित उसके रूम पर पहुंचा और परिजनों को बिना सूचना दिए ही वह युवती को रोहतास के डेहरी ऑन सोन स्थित एक निजी अस्पताल में ले गया.

यात्री शेड में कैसे पहुंची युवती?

जानकारी के अनुसार, उस निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे भर्ती नहीं किया. लेकिन अस्पताल कर्मियों को संदेह हुआ तो घटना की सूचना डेहरी ऑन सोन पुलिस को दी. हालांकि पुलिस के आने के पहले ही युवक शव को लेकर वहां से भाग गया और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ मोड़ स्थित यात्री शेड में उसका शव फेंक कर फरार हो गया.

लोगों की पड़ी नजर तो जुटी भीड़

जब आसपास के ग्रामीण गुरुवार की सुबह यात्री शेड के पास पहुंचे तो देखा कि एक युवती का शव पड़ा हुआ है. उन्होंने शोरगुल मचाया तो आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. कुछ देर बाद युवती की पहचान हुई तो परिजन वहां पहुंचे और शव को देखकर रोने लगे.

बोले थानाध्यक्ष….

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने परिजनों का बयान लिया और युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. वैसे युवती ने जहर क्यों खाई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. मामला पूरी तरह संदेह के घेरे में है. इधर, पुलिस हर पहलुओं पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नौगढ़ मोड़ स्थित यात्री शेड से एक युवती का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या करके शव को उक्त जगह पर रखकर आरोपित फरार हो गया. हालांकि जहर से मौत की भी बात चर्चा में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बात ही हकीकत पता चलेगा. फिलहाल परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel