रफीगंज.
रफीगंज प्रखंड के खरोखर गांव में अचानक लगी आग से कुंदन कुमार सिंह नामक किसान के खेत में रखें तिलहन व दलहन के फसल जलकर राख हो गये. घटना बुधवार की रात की है. जानकारी मिली कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि चाहकर भी ग्रामीण बुझा नहीं सके और उनके सामने सबकुछ जलकर खाक हो गया. इस मामले को लेकर किसान द्वारा रफीगंज थाना व अंचल में आवेदन देकर सरकारी सहायता की गुहार लगायी है. बताया है कि उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वैसे अगलगी के पीछे असामाजिक तत्वों की करतूत की चर्चा है. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वही, प्रभारी अंचलाधिकारी राम कुमार रमन ने बताया कि घटना स्थल की जांच की गयी है. कागजी कार्रवाई उपरांत उचित मुआवजा दी जायेगी. इस संबंध में लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि अंचलाधिकारी से बात कर किसान को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

