11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनकी पति ने लोहे के रड से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला

ओबरा के कझवां में सोमवार की रात हुई घटना

दाउदनगर/ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के कझवां गांव में लोहे के रड से पीट-पीटकर एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हालांकि आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना सोमवार की रात की है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में बताया कि कृष्ण कुमार सिंह नामक व्यक्ति को सूचना प्राप्त हुई कि उनकी बेटी रीता देवी को दामाद बंटी सिंह के अलावा छोटन सिंह, शोभा देवी समेत अज्ञात लोगों ने मिल कर लोहे के रड से मारकर हत्या कर दी है. इस संदर्भ में ओबरा थाना कांड संख्या 348/24 दर्ज करते हुए कांड का प्रभार पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार को सौंपा गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार व इस कांड के अनुसंधानकर्ता धनंजय कुमार द्वारा कांड में बनाये गये प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. आरोपित बंटी सिंह को काफी मशक्कत के बाद ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. खून से सने लोहे का रड भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पहले भी इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त बंटी सिंह कृष्ण कुमार सिंह की पुत्री रीता देवी को मारपीट कर सिर फोड़ दिया था. इस संबंध में ओबरा थाना कांड संख्या 171/22 दर्ज की गयी थी, जिसमें वह करीब दो वर्षों तक न्यायिक हिरासत में भी रह चुका है. बंटी सिंह के खिलाफ ओबरा थाना कांड संख्या 341/22 342/22 एवं 171 /22 दर्ज है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता के अलावे पीएसआई रूबी कुमारी तथा एएसआई सुशील कुमार सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel