13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव में 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

आयोग के मानदंडों व दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता

आयोग के मानदंडों व दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता

औरंगाबाद शहर. निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली व पटना से मिले मानदंडों व दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में विधानसभा का चुनाव कराया जायेगा. इसको लेकर कलेक्ट्रेट स्थित योजना भवन में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह राज्य कर संयुक्त आयुक्त रविरंजन आलोक की उपस्थिति में संभागों एवं दायित्वों को निर्वाचन आयोग की कंडिका के अनुसार पूर्ण रूप से जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा गठित टीम के सदस्य एसएसटी, एफएसटी, एइओ, एकाउंटिंग टीम, वीवीटी, वीएसटी आदि शामिल थे. नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक एवं सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशिका में अधिसूचित नियमावली के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी. इस क्रम में बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ सभी सीओ एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा गठित टीम के अन्य सदस्यों को संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों के दायित्व के निर्वहन के लिए एसओपी के बारे में बताया गया. नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी ने चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशिका के संदर्भ में बताया कि प्रत्येक विधानसभा में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए अधिकतम व्यय सीमा 40 लाख रुपया निर्धारित कर दी गयी है. इसके अतिरिक्त नकद राशि, शराब आदि की जब्ती, जांच करने से संबंधित नियमावली के बारे में भी पूर्ण जानकारी दी गयी. बैठक में राज्य कर संयुक्त आयुक्त ज्ञानी दास, राज्य कर उपायुक्त व राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी, ओम राजपूत, अनिल कुमार अमितेश कुमार, संजीव कुमार सुमन, चंदन कुमार, मीरा कुमारी, सोनाली, प्रिया, सोनाली, प्रिया, राहुल कुमार सिंह, इरशाद अली, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.

इवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली से हुए अवगत

शहर के पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) एवं वीवीपैट के संचालन से परिचित कराना तथा मतदान प्रक्रिया में विश्वास उत्पन्न करना था. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने विस्तार से इवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझायी. उन्होंने बताया कि मतदान के समय किस प्रकार मशीन पर बटन दबाने से वोट दर्ज होता है और वीवीपैट से पर्ची निकलकर मतदाता यह सुनिश्चित कर सकता है कि उसका वोट सही उम्मीदवार को ही गया है. इसके बाद उपस्थित मतदाताओं को डेमो वोटिंग करायी गयी. सभी मतदाताओं ने मशीन पर वोट डालकर देखा और प्रक्रिया से संतुष्ट हुए. उन्होंने माना कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित, पारदर्शी और भरोसेमंद है. प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षक रमेश कुमार, संबंधित सभी बीएलओ तथा आसपास के मतदाता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. मतदाताओं ने प्रशिक्षण के प्रति उत्साह दिखाया और अपने अनुभव साझा किये. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में शनिवार को आयोजित होने वाली पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठक) पर अभिभावकों को भी इवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी दी जायेगी. इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि समाज का प्रत्येक मतदाता मतदान के समय निडर होकर और विश्वासपूर्वक अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel