13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान

नवीनगर के जनकपुर पोखरा गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया

नवीनगर. नवीनगर के जनकपुर पोखरा गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता वरिष्ठ राजद नेता रामप्रवेश यादव एवं संचालन राजद युवा नेता कल्लु चंद्रवंशी ने किया. अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. राजद नेता सह मुखिया आमोद चंद्रवंशी ने कहा कि नवीनगर में राजद संगठन को मजबूत करना है. विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान किया. एनटीपीसी और एनपीजीसी में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिए. सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई के क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए उतना विकास नहीं हो सका है. अतिपिछड़ों को ठगने का काम किया गया है. अपना अधिकार लड़ कर लेना होगा. जो अन्याय हुआ है उसका न्याय होना चाहिए. सभी कार्यकर्ताओं से पटना चलने का आह्वान किया. राजद के वरिष्ठ नेता राम प्रवेश यादव ने कहा कि नवीनगर में राजद को सशक्त बनाना होगा. यह भी आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी जा रही है. वहीं, एक स्थानीय जनप्रतिनिधि पर यह आरोप लगाया कि वे संगठन को मजबूत करने के बजाय तोड़ने का काम कर रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामध्यान यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, प्रगतिशील विस्थापित किसान संघ अध्यक्ष रवींद्र चौहान, पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ,राजद नेत्री पूनम यादव समेत कई अन्य वक्ताओं ने संगठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया. मौके पर मिथिलेश यादव, दिलीप पासवान, विजय पासवान, जनेश्वर यादव, विकास यादव, गौतम यादव, प्रभु यादव, राहुल यादव, अभय कुमार, ललन पासवान, माजीद अंसारी आदि मौजूद थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel