दुखद. सड़क दुर्घटना और हत्या के बीच झूल रहा मामला, पुलिस कर रही जांच घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ में जम्होर थाना क्षेत्र के बड़वा मोड़ के समीप 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे प्रारंभिक क्षण में मौत को दुर्घटना करार दिया गया, लेकिन कुछ ही क्षण बाद दुर्घटना हत्या के रूप में बदल गयी. घटना बुधवार की रात की है. मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और गांव वालों ने घटनास्थल पर सड़क को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे और सड़क जाम कर मुआवजे के साथ न्याय की मांग कर रहे लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. लोगों ने घटना को दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या करार दिया. पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग उठायी. वैसे पदाधिकारियों ने उचित न्याय का भरोसा दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए. बाइक 400 मीटर दूर बड़वा मोड़ के समीप युवक की मौत की घटना संदेह को जन्म देती है. जानकारी मिली कि छोटू रात्रि में बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. इस घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को तब हुई, जब गुरुवार की सुबह गांव के कुछ लोग टहलने निकले थे. इसी क्रम में ग्रामीणों की नजर खेत में रही एक स्कार्पियो पर पड़ी. अनहोनी की आशंका के बाद गांव वाले इधर-उधर घूमने लगे, तो छोटू का शव देखा. उसकी बाइक घटनास्थल से कुछ मीटर दूर पूर्व दिशा की ओर धान के खेत में पड़ी हुई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने शोरगुल मचाकर परिजनों को जानकारी दी. प्रारंभ में लोग दुर्घटना मान रहे थे, लेकिन घटनास्थल की स्थिति कुछ और बयां कर रही थी. भाई ने लगाया हत्या का आरोप जम्होर थाना क्षेत्र के बड़वा मोड़ के समीप स्काॅर्पियो व बाइक के बीच हुई टक्कर में छोटू कुमार की मौत के मामले में तब नया मोड़ आ गया, जब मृतक के छोटे भाई कुंदन कुमार ने जम्होर थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया. आवेदन में उल्लेख किया है कि उसका भाई अविनाश कुमार उर्फ छोटू कुमार होटल से खाना लेकर पड़रावा स्थित उत्पाद थाना में बाइक से भोजन सप्लाई करने गया था. इसी क्रम में काले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार भोजा बिगहा के अनिल कुमार यादव और रूद्रखाप के अशोक यादव समेत अन्य लोगों ने एक साजिश के तहत उसे वाहन से कुचल दिया. इसके बाद शव को फेंक दिया. यही नहीं, बाइक को धान के खेत में घटनास्थल से पूर्व दिशा की ओर ले जाकर फेंक दिया. वे लोग शराब बेचते हैं. इस हत्या को दुर्घटना करार देने की साजिश रची. क्या कहते हैं थानेदार जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि लिखित आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज की गयी है. साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. एफएसएल की टीम ने साक्ष्य संकलन किया है. अनुसंधान के दौरान ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. इस घटना की सूचना पर सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, पैक्स अध्यक्ष गुंजन कुमार, पूर्व मुखिया गुलशन कुमार समेत अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

