नवीनगर.
प्रखंड के टंडवा बाजार में कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. टंडवा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वक्ताओं ने संगठन के विस्तार और मजबूती पर चर्चा की. पार्टी में युवाओं को जोड़ने पर बल दिया. सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराकर उनका लाभ लेने पर जोर दिया. इस दौरान सुचित सिंह, जय कुंदन सिंह, संजय प्रसाद, श्याम देव शर्मा, धनंजय तिवारी, अश्वनी कुमार, सौरभ, शंभू नाथ सिन्हा, कमलेश सिंह, रणजीत सिंह राणा, प्रभुराम शर्मा, शिव शंकर प्रसाद, यमुना साव, रामजी सिंह, पीके सिंह, वीर बहादुर प्रसाद, अजीत कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह, कैलाश राम, वीरेंद्र सिंह, भोला समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है