25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट बनेगा नवीनगर, 800 मेगावाट की लगेगी तीन और यूनिट

Bihar News: स्टेज दो के निर्माण के बाद इस प्लांट की क्षमता 4380 हो जायेगी, जिसके बाद यह देश के प्रमुख पावर प्लांट में से एक बन जायेगा.

Bihar News: औरंगाबाद. एनटीपीसी नवीनगर में स्टेज दो के तहत 800 मेगावाट की तीन इकाइयों का निर्माण होगा. स्टेज दो के निर्माण के बाद इस प्लांट की क्षमता 4380 हो जायेगी, जिसके बाद यह देश के प्रमुख पावर प्लांट में से एक बन जायेगा. उक्त बातें शनिवार को परियोजना के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने कहीं.

बिहार में बिजली आपूर्ति में अहम योगदान

उन्होंने कहा कि स्टेज दो के निर्माण के बाद यह बिहार का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट होगा. नवीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन 1980 मेगा वाट क्षमता वाला पावर प्लांट है जिसका बिहार में बिजली आपूर्ति में अहम योगदान है. इस परियोजना ने पिछले वर्ष यानी 2023-24 में 14 हजार मिलियन यूनिट (14411 एमयू) से भी ज्यादा बिजली उत्पादन कर अपनी संचालन सफलता का प्रदर्शन किया.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

इलाके में होगा निवेश

जिले में अब तक का यह सबसे बड़ा निवेश होगा. इस निवेश से इस पूरे इलाके की तस्वीर बदल जाएगी. एक तो इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि को मजबूती मिलेगी, वहीं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे. फिलहाल नबीनगर में दो विद्युत परियोजनाएं संचालित हो रही हैं, जिसमें एक भारतीय रेल और एनटीपीसी का संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी है. दूसरा एनटीपीसी के संपूर्ण स्वामित्व वाला नबीनगर थर्मल पावर स्टेशन है, जिसकी वर्तमान उत्पादन क्षमता 1980 मेगावाट है. इन दो परियोजनाओं के निर्माण से ही औरंगाबाद की तस्वीर बदल गई है.

Ashish Jha
Ashish Jha
Senior Journalist with more than 10 years of experience in reporting in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel